ठियोग विधायक राठौर उत्तराखंड के ऑब्जर्वर नियुक्त:जिला कांग्रेस अध्यक्ष की तैनाती का जिम्मा, दावेदारों के नाम कांग्रेस हाईकमान को सुझाएंगे
हिमाचल के ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर को कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड का पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) बनाया है। कुलदीप राठौर को संगठन सृजन अभियान के तहत ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। राठौर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की सिफारिश पार्टी हाईकमान से करेंगे।
इस नियुक्ति के बाद कुलदीप राठौर को उत्तराखंड में कुछ जिलों का जिम्मा सौंपा जाएगा। इसके बाद वह फील्ड में जाकर कांग्रेस नेताओं से वन टू वन बात करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्ष के लिए तीन से चार नाम का पैनल पार्टी हाईकमान को सौंपेगे। इसके बाद कांग्रेस हाईकमान उत्तराखंड में जिला अध्यक्षों की तैनाती करेगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता
बता दें कि कुलदीप राठौर पूर्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में ठियोग से विधायक हैं। इसके अलावा पार्टी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हैं। उन्हें दोबारा भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। मगर वह खुद ही अध्यक्ष नहीं बनना चाहते।
हाईकमान ने 4 राज्यों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्ति किए
कांग्रेस हाईकमान ने देर रात उत्तराखंड, पंजाब, झारखंड और उड़िया चार प्रदेश में जिला अध्यक्ष की तैनाती के लिए ऑब्जर्वर लगाए है।