Loading...

दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल:सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

साउथ जोन पहले बैटिंग कर रहा पहले सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन का सामना साउथ जोन से हो रहा है। नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। हालांकि नॉर्थ जोन पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचा था। आज साउथ जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर रहा है।

वेस्ट जोन ने टॉस जीता दूसरा सेमीफाइनल सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। वेस्ट जोन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। रजत पाटीदार की टीम ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थईस्ट जोन को बाहर कर दिया था। पहली पारी में सेंट्रल जोन के दानिश मालेवार ने दोहरा शतक (203) लगाया था।

सेमीफाइनल के लिए सभी चार टीमों की प्लेइंग-11

वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, खलील अहमद, सारांश जैन, उपेंद्र यादव, शुभम शर्मा, यश राठौड़, यश ठाकुर।

साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, नारायण जगदीसन, रिकी भुई, तनय त्यागराजन, वासुकी कौशिक, गुरजापनीत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, निधिश एमडी, मोहित काले, सलमान निजार।

नॉर्थ जोन: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजूरिया, आयुष बदोनी, यश ढुल, निशांत सिंधु, कन्हैया वधावन, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, औकिब नबी, युद्धवीर सिंह चरक, अंशुल कंबोज।

Image Gallery