Loading...

फरीदाबाद में AC फटा, दंपती-बेटी की मौत:बेटा खिड़की से कूदा, हाथ-पैर टूटे

हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को 4 मंजिला बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर AC का कंप्रेसर फट गया। इससे आग लग गई। इसका धुआं दूसरे फ्लोर में घुस गया। इसके कारण यहां रह रहे दंपती और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बेटे ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।

परिवार ने बचने के लिए छत पर जाने की कोशिश की थी, लेकिन गेट बंद होने से वह छत पर नहीं जा पाए। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन इसके पहुंचने से पहले तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने श‌वों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

मामला ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सुबह 3 बजे सामने सामने आया। परिवार पिछले 5 साल से इस बिल्डिंग में रहा था। मृतक व्यक्ति स्टॉक ट्रेडिंग का काम करता था।

अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए...

  • पहली फ्लोर में AC फटा, आग लगी: फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सचिन कपूर (50) अपने परिवार के साथ बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर में रहते थे। जबकि पहले फ्लोर में दूसरा परिवार रहता है। सोमवार सुबह करीब 3 बजे पहले फ्लोर में AC में शॉट सर्किट हो गया और कंप्रेसर फट गया। इससे पहले फ्लोर में आग लग गई। इसका धुआं दूसरे फ्लोर में घुस गया।
  • दम घुटने पर छत की तरफ भागे, लेकिन गेट बंद था: मकान के अंदर सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर (48), बेटी सुजान (13) और बेटा आर्यन (24) सो रहे थे। धुएं से उनका दम घुटने लगा और घबराहट में सभी छत की ओर भागे, लेकिन छत का गेट बंद होने के कारण वे वहां से नहीं निकल पाए और वापस कमरे में लौट आए।
  • बेटे ने खिड़की से कूदकर जान बचाई: इसी दौरान सचिन, रिंकू और सुजान बेहोश हो गए, जबकि आर्यन किसी तरह हिम्मत करके खिड़की से कूद गया। नीचे गिरने पर उसके हाथ-पैर में चोटें आईं। पड़ोसियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। आग लगने की सूचना चौथे फ्लोर में रह रहे परिवार ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी थी। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं।
  • तीनों को उठाकर अस्पताल लाए, मृत घोषित किए: सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। अचेत अवस्था में मिले सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

4 मंजिला बिल्डिंग में 3 परिवार रहते हैं

फर्स्ट फ्लोर पर रह रही रितु मलिक ने कहा कि यह बिल्डिंग राकेश यादव की है, जो 4 फ्लोर की है। पहले फ्लोर पर वह रहते हैं। दूसरे फ्लोर पर सचिन कपूर रहते थे। थर्ड फ्लोर सचिन ने ही अपने काम के लिए ऑफिस बनाया हुआ था। चौथी मंजिल पर रजत गोयल अपने परिवार के साथ रहते हैं।

बिल्डिंग के मालिक ने वायरिंग चेंज नहीं करवाई

रितु मलिक ने कहा कि हमने राकेश यादव को कई बार बिल्डिंग में वायरिंग खराब होने की जानकारी दी थी, लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। अगले कुछ दिनों में वह खुद ही पूरी बिल्डिंग की वायरिंग को चेंज करवाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

5 साल से ग्रीनफील्ड कॉलोनी में रह रहा था परिवार

सचिन कपूर पिछले 5 साल से परिवार के साथ ग्रीनफील्ड कॉलोनी के हाउस नंबर 787 डी ब्लॉक में रेंट पर रहते थे। वह घर से ही स्टॉक ट्रेडिंग का काम करते थे। उन्होंने तीसरी मंजिल पर ऑफिस बनाया हुआ है।