रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बस गिरी, 1 की मौत:7 घायल, 10 लापता
रुद्रप्रयाग जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां, यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
बस में कुल 18 यात्री थे सवार
यह पूरा मामला जिले के घोलतीर इलाके का है। जहां, यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। जिस समय ये घटना हुई उस दौरान उस बस 18 लोग सवार थे। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।