Loading...

नेपाल की संसद में घुसे प्रदर्शनकारी:भ्रष्टाचार के खिलाफ 12 हजार युवाओं का प्रदर्शन

नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जेन-जी यानी 18 से 30 साल के युवा सोमवार को संसद भवन परिसर में घुस गए हैं। नेपाल पुलिस के मुताबिक, 12 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी मौजूद हैं।

इन्होंने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया है। संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम आवास के पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है और आर्मी को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। कई राउंड की फायरिंग भी की। इसमें एक आंदोलनकारी की मौत होने की खबर है और कई घायल हैं।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ काठमांडू के कई शहरों में यह प्रदर्शन हो रहे थे। इसके मद्देनजर काठमांडू में पहले ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसके बाद ही प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। नेपाल के इतिहास में संसद में घुसपैठ का यह पहला मामला है।