Loading...

सेंसेक्स 300 अंक ऊपर 82,700 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 100 अंक चढ़ा

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 17 सितंबर को सेंसेक्स 300 अंक ऊपर 82,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 100 अंक की तेजी है, ये 25,300 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी, 10 में गिरावट है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और ट्रेंट के शेयरों में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी, 15 में गिरावट है। NSE के IT, ऑटो, मेटल, मीडिया और बैंकिंग इंडेक्स में तेजी है। फार्मा शेयरों में मामूली गिरावट है।

अभी दो IPO में निवेश का मौका

  • सरिया बनाने वाली कंपनी VMS TMT का IPO आज (17 सितंबर) से निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। कंपनी इसमें 1.50 करोड़ शेयर बेचकर 148.50 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इसके लिए 19 सितंबर तक मिनिमम ₹14,850 से निवेश कर पाएंगे। कंपनी का शेयर शेयर मार्केट (BSE-NSE) में 24 सितंबर को लिस्ट होगा।
  • वॉल डेकोरेशन और लेमिनेशन बिजनेस करने वाली कंपनी यूरो प्रतिक सेल्स लिमिटेड का IPO कल (16 सितंबर) से ओपन है। कंपनी इस IPO के जरिए 451.31 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इसके लिए 18 सितंबर तक मिनिमम ₹14,820 से निवेश कर पाएंगे। कंपनी का शेयर शेयर मार्केट (BSE-NSE) में 23 सितंबर को लिस्ट होगा।

अर्बन कंपनी का IPO 63% ऊपर लिस्ट

ऑनलाइन होम सर्विस प्रोवाइड करने वाली अर्बन कंपनी लिमिटेड का शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹103 से 57.5% ऊपर ₹162.25 लिस्ट हुआ है। अभी इसका शेयर 168 पर कारोबार कर रहा है। इस IPO के जरिए 1900 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.25% कटौती कर सकता है

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व आज यानी बुधवार (17 सितंबर) को ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25%) की कटौती कर सकता है। इसके बाद इंटरेस्ट रेट 4% से 4.25% के बीच रहेगा। इससे अमेरिका में महंगाई कम होगी लोन सस्ते होंगे। वहीं, भारतीय बाजार में अमेरिकियों का निवेश बढ़ सकता है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.21% चढ़कर 44,996 पर और कोरिया का कोस्पी 0.98% नीचे 3,415 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.27% ऊपर 26,775 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41% चढ़कर 3,877 पर कारोबार कर रहा है।
  • 16 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.27% नीचे 45,757 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.07% और S&P 500 में 0.13% गिरावट रही।

16 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹1,933 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 16 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 308.32 और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,518.73 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹10,204.54 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹30,599.38 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

मंगलवार को 600 अंक चढ़ा था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 16 सितंबर को सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 82,381 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 170 अंक की तेजी रही, ये 25,239 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। कोटक बैंक, महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। बजाज फाइनेंस और अडाणी पोर्ट्स में गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी रही। NSE के ऑटो इंडेक्स में 1.44%, रियल्टी में 1.07%, IT, मीडिया और मेटल में 0.86% की तेजी रही। FMCG गिरकर बंद हुआ।