पटना हाईकोर्ट का आदेश-कांग्रेस मोदी और मां का AI-वीडियो हटाए:चुनाव आयोग और X को नोटिस
कांग्रेस की तरफ से जारी PM मोदी की मां के AI वीडियो को बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने राहुल गांधी, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, मेटा, गूगल, X और मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को नोटिस जारी किया है।
कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील संतोष कुमार, संजय अग्रवाल और प्रवीण कुमार ने निवेदन किया। उन्होंने कहा, 'कोर्ट संबंधित एजेंसियों को निर्देश दे कि सभी पोर्टलों से ऐसी सामग्रियों का प्रसार तुरंत रोका जाए और उन्हें हटाया जाए।'
याचिकाकर्ता के वकील संतोष कुमार ने दलील दी कि सुनियोजित तरीके से प्रधानमंत्री और उनकी माता को निशाना बनाया जा रहा है। फर्जी और अपमानजनक टिप्पणियां ऑनलाइन फैलाई जा रही हैं।
कोर्ट ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है और वीडियो हटाने का निर्देश दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद बिहार कांग्रेस ने ये वीडियो अपने X अकाउंट से हटा लिया है।
इससे पहले 14 सितंबर को इसे लेकर दिल्ली में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी ने FIR भी दर्ज कराई थी।
11 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने X पर AI वीडियो शेयर किया था
बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर 11 सितंबर को एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था। 36 सेकेंड के AI जनरेटेड वीडियो में पीएम मोदी से मिलते शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती जुलती महिला को दिखाया गया था।
वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 'साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद।' वीडियो में दिखाया गया था, प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कह रही है कि राजनीति के लिए कितना गिरोगे?
भाजपा ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया था। बीजेपी का आरोप था कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस का स्तर गिराकर सारी हदें पार कर दी हैं।
अब जानिए कांग्रेस की ओर से जारी AI वीडियो में क्या था
बिहार कांग्रेस के X हैंडल पर जो AI जनरेटेड वीडियो में 2 किरदार दिखाए गए थे। जिसमें एक बुजुर्ग महिला (पीएम की मां से मिलती-जुलती) एक शख्स (पीएम से मिलते-जुलते) के सपनों में आती हैं।
कहती हैं 'अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।'
'तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।'
पहले बीजेपी ने राहुल-तेजस्वी का वीडियो जारी किया
इससे 12 घंटे पहले बिहार बीजेपी के X हैंडल से एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मीडिया से बात करते हुए दिखाया गया।
वीडियो में सीएम फेस को लेकर सवाल हो रहा है। जिसके बाद राहुल के पीएम बनने और तेजस्वी के सीएम बनने पर दोनों बहस करते दिखाई दे रहे हैं।