Loading...

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वलसाड जा रही ट्रेन के इंजन में लगी आग, मच गई अफरातफरी

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वलसाड जा रही ट्रेन के इंजन में आग लग गई है। वेस्टर्न रेलवे प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दुर्घटना की जानकारी शेयर की है। पालघर के केल्वे रेलवे स्टेशन पर यह घटना हुई। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई।

घटना शाम 7.56 बजे की है। सूचना मिलते ही आग पर तुंरत काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट में तकनीकी खराबी की वजह से आग लगी थी। जिस इंजन में आग लगी थी, उसे हटाकर नया इंजन जोड़ा गया है। हालांकि आग की वजह से अभी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।  

ओएचई सप्लाई बंद

सुरक्षा कारणों से, कुछ समय के लिए ओएचई सप्लाई बंद कर दी गई। ट्रेन फिलहाल केल्वे रोड प्लेटफॉर्म पर खड़ी है। वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सूरत की ओर जाने वाली डाउन ट्रेनें देरी से चल सकती हैं।