लेबनान में मारा गया इजरायल का एक और बड़ा दुश्मन, IDF ने हुसैन साइफो शरीफ को किया खल्लास
इजरायल ने अपने एक और बड़े दुश्मन को लेबनान में ढेर कर दिया है। आईडीएफ सेना ने सीरिया से इज़राइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को बढ़ावा देने की योजना बनाने वाले एक वरिष्ठ हथियार डीलर हुसैन साइफो शरीफ को लेबनान में मार गिराया है। आईडीएफ ने एक्स पर बताया कि आतंकी हुसैन को लेबनान के बैल्बेक क्षेत्र में निशाना बनाकर खत्म कर दिया गया। शरीफ की गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन थीं।
कौन था हुसैन शरीफ?
हुसैन साइफो शरीफ लेबनान का एक वरिष्ठ हथियार डीलर था। इसका नेटवर्क सीरिया से इजरायल तक आतंकवादी संगठनों को भारी मात्रा में हथियार और संसाधन मुहैया कराता था, जिससे इजरायली क्षेत्र में हमला, हिंसा और अस्थिरता को बढ़ावा मिला। इस नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य इज़रायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को सक्रिय करना और बढ़ावा देना था। इसलिए वह सीरिया से हमास और हिजबुल्लाह जैसे संगठनों को हथियारों की आपूर्ति सुनिश्चित करता था। आतंकवादी संगठनों को फंडिंग और समर्थन प्रदान करता था, जिनका उद्देश्य इज़रायल के खिलाफ हमले करना था।