Loading...

RSS का शताब्दी समारोह,PM ने डाक टिकट, सिक्का जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्र के प्रति योगदान को रेखांकित करने वाला विशेष रूप से डिजाइन एक स्मारक डाक टिकट और सिक्के को जारी किया। इस साल विजयदशमी से लेकर 2026 विजयदशमी तक संघ शताब्दी वर्ष मनाएगा।

पीएम मोदी डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें संघ जैसे संगठन का शताब्दी वर्ष देखने को मिल रहा है। उन्होंने स्वयंसेवकों शुभकामनाएं दीं और संघ के संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का शताब्दी समारोह दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर शुरू हो गया है। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के योगदान को दर्शाने वाला स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ के 100 साल की यात्रा रोचक है। आज देश के हर हिस्से में स्वयंसेवक मौजूद हैं। वे समाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संघ को कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, हम किसी का विरोध नहीं करते। इसलिए स्वयं सेवक निस्वार्थ होकर काम करता है। राष्ट्र के लिए सबकुछ है, मेरा कुछ नहीं है,इस भाव से कार्यकर्ता काम कर रहा है।

RSS दशहरा से अपना शताब्दी वर्ष कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसके तहत 2 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2026 तक देशभर में सात बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।

मोदी स्वयं RSS के प्रचारक थे और भाजपा में आने से पहले उन्होंने एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। भाजपा अपनी वैचारिक प्रेरणा RSS से लेती है।

Image Gallery