Loading...

भारत का विजय रथ जारी, लगातार चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया; 2 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

भारतीय अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है, जहां उसने दमदार प्रदर्शन किया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। अब पहले यूथ टेस्ट मैच में पारी और 58 रनों से धूल चटाई है। इस तरह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ लगातार चार मुकाबले जीत लिए हैं। यूथ टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 243 रनों पर सिमट गई। फिर भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाए और 183 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जो जीत में अहम साबित हुई। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 127 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की।

दीपेश देवेंद्रन ने चटकाए पांच विकेट

ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और सिर्फ 243 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज अच्छा करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जेड होलिक के बल्ले से 38 रन निकले। कप्तान विल मालाजचुक ने 21 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए। उनके आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम टिक नहीं पाई। किशन कुमार ने तीन विकेट झटके।

वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने जड़े शतक

भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने दमदार बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। वैभव ने 86 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं वेदांत ने 192 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 19 चौके शामिल रहे। खिलान पटेल के बल्ले से 49 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से भारतीय अंडर-19 टीम 428 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेडन शिलर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जो जीत में अहम साबित हुई।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे फ्लॉप

इसके बाद पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान विल मालाजचुक ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के प्लेयर्स रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। भारत के लिए खिलान पटेल ने 7 ओवर में सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। दीपेश देवेंद्रन और अनमोलजीत सिंह के खाते में दो-दो विकेट गए। इन गेंदबाजों की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में टिक नहीं पाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए। भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।