अहमदाबाद टेस्ट- पहली पारी में भारत का स्कोर 364/4:वेस्टइंडीज पर बढ़त 200 पार, जडेजा-जुरेल में शतकीय साझेदारी
भारत का स्कोर 350 रन पहुंचा, बढ़त 188 रन
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 350 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। ध्रुव जुरेल ने 108वां ओवर डाल रहे रोस्टन चेज की 5वीं बॉल पर एक रन लिया और टीम को 350 रन तक पहुंचाया।
भारत ने 100 ओवर बैटिंग की, स्कोर 335/4
भारतीय टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 100 ओवर बैटिंग कर ली है। टीम ने 4 विकेट पर 335 रन बनाए। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी नाबाद है।
98वें ओवर में वेस्टइंडीज ने नई बॉल ली
98वें ओवर में वेस्टइंडीज ने नई बॉल ले ली है। आमतौर पर 80 ओवर के खेल के बाद नई बॉल उपलब्ध होती है, लेकिन कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेज ने 17 ओवर बाद नई बॉल मंगाई।
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन भी भारतीय टीम के नाम रहा है। इस सेशन में इंडिया ने 29 ओवर बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 108 रन बना डाले।
टीम इंडिया ने सेशन की शुरुआत में केएल राहुल का विकेट गंवाया। फिर ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके स्कोर 300 पार पहुंचा दिया।