सिर में चोट...' भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद सामने आया विजय देवरकोंडा का पहला रिएक्शन, बताया कैसी है हालत
विजय ने दी हेल्थ अपडेट
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'सब ठीक है (लाल दिल वाला इमोजी) कार भिड़ गई थी, लेकिन हम सब ठीक हैं। मैंने स्ट्रेंथ वर्कआउट भी किया और अभी घर लौटा हूं। मेरे सिर में थोड़ी चोट आई, जिससे दर्द है, लेकिन ऐसी खबराने की कोई बात नहीं है जो बिरयानी और नींद से ठीक न हो सके। इसलिए आप सभी को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा दुलार। इस खबर से तनाव न लें। (गले लगाने और लाल दिल वाला इमोजी)'
कब और कहां हुआ था एक्सीडेंट
'किंगडम' अभिनेता अपने परिवार के साथ पुट्टपर्थी स्थित प्रशांति निलयम आश्रम में श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर दर्शन करने गए थे। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर उस समय हुई जब वे हैदराबाद लौट रहे थे। खबरों के मुताबिक, देवरकोंडा की लेक्सस LM350 को एक दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जो दुर्घटना के बाद भी नहीं रुकी। टक्कर से बाल-बाल बचे, तेलुगु स्टार कथित तौर पर एक दोस्त की कार में सवार होकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।
एक्टर की सगाई की चर्चा
अभिनेता के ड्राइवर ने कथित तौर पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अपनी यात्रा के दौरान, विजय का पुट्टपर्थी प्रबंधन ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी सामने आई और लोगों की नजर उनके हाथ में सगाई की अंगूठी पर पड़ गई। ऐसी खबरें आ रही हैं कि विजय ने पिछले हफ्ते एक्ट्रेस रश्मिका से सगाई की है। फिलहाल इसकी कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।