Loading...

दिन के ऊपरी स्तर से 500 अंक गिरा बाजार:सेंसेक्स 200 अंक नीचे 81,750 पर आया; बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स टूटे

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.030% ऊपर 47,965 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.06% नीचे 26,673 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • कोरिया का कोस्पी राष्ट्रीय अवकाश के चलते बंद है। वहीं, चीन में मिड ऑटम फेस्टिवल के चलते शंघाई कंपोजिट में 8 अक्टूबर तक कारोबार नहीं होगा।
  • 7 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 46,602 पर बंद हुआ था। नैस्डेक कंपोजिट में 0.67% और S&P 500 में 0.38% की गिरावट रही।

    बजाज फिनसर्व ने बीमा कंपनियों के नाम बदले

    फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप बजाज फिनसर्व ने अपनी बीमा कंपनियों का नाम बदलकर बजाज जनरल इंश्योरेंस और बजाज लाइफ इंश्योरेंस कर दिया है। जिससे इन उपक्रमों में बजाज समूह का स्वामित्व 74% से बढ़कर 100% हो गया है। इसके साथ ही बजाज ग्रुप ने अपने इंश्योरेंस बिजनेस को ‘100% बजाज’ बना लिया है।

    7 अक्टूबर को FII ने 1,441 करोड़ के शेयर्स खरीदे

    • 7 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,440.66 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 452.57 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
    • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
    • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

    LG इलेक्ट्रॉनिक के IPO का आज दूसरा दिन

    दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO 7 अक्टूबर से ओपन है। इस ईश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक 10.18 करोड़ शेयर्स बेच रहे हैं, जिसकी वैल्यू 15,000 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की 15% हिस्सेदारी होगी

    टाटा कैपिटल के IPO का आज आखिरी दिन

    टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म टाटा कैपिटल का IPO सोमवार (6 अक्टूबर) से ओपन है। कंपनी का यह इश्यू आज यानी 8 अक्टूबर तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। IPO के जरिए टाटा कैपिटल 15,512 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है।

     

    कल बाजार में 500 अंक से ज्यादा का उतार-चढ़ाव रहा

    हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 81,927 पर बंद हुआ। निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही, ये 25,108 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि दिनभर के कारोबार में इसमें 522 अंक का उतार-चढ़ाव रहा।

    सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली। एयरटेल, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड में 1.5% तक की तेजी रही। वहीं, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, इंफोसिस, SBI और HUL में 2% तक गिरावट रही।

    निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी और 27 में गिरावट रही। NSE के ऑटो, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़त देखने को मिली। वहीं, FMCG, IT, मीडिया, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग शेयर्स गिरकर बंद हुए।

    इस हफ्ते शेयर बाजार में 9 अक्टूबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन बाजार में बड़े मूव्स देखने को मिल सकते हैं।

    इसके अलावा कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, ग्लोबल मार्केट के संकेत, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

Image Gallery