तेजस्वी महागठबंधन के CM फेस नहीं, मिलकर तय करेंगे':कांग्रेस ने सहनी की डिप्टी CM की मांग को भी ठुकराया; कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे लालू
मुकेश सहनी बोले- महागठबंधन में ही रहूंगा
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने इस बात को नकार दिया है कि वे NDA से भी बात कर रहे हैं, उससे गठबंधन की तैयारी में हैं। कहा- यह अफवाह है। मैं महागठबंधन में ही हूं और रहूंगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी सीएम और मैं डिप्टी CM बनूंगा। सीटों को लेकर सभी दलों में लगभग सहमति है।
3 महीने में 27 बार डिप्टी CM पद की दावेदारी की
मुकेश 3 महीने में 27 बार डिप्टी सीएम पद की दावेदारी कर चुके हैं। हालांकि, कांग्रेस और राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इसका विरोध किया। सहनी ने 6 अक्टूबर को कहा कि महागठबंधन सरकार में वह डिप्टी सीएम बनेंगे। 13 सितंबर को कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा। उन्होंने 5 सितंबर, 10 अगस्त, 7 अगस्त, 3 जुलाई, 30 जुलाई को भी खुद के डिप्टी सीएम बनने की बात कही।
क्या आप हैं बिहार की राजनीति के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम
बिहार की राजनीति से जुड़े 5 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके।