सचिन तेंदुलकर ने अपना स्पोर्ट्स-ब्रांड 'टेन एक्स यू' लॉन्च किया:ब्रांड को तैयार करने में 18 महीने लगे, पैर में लगी चोट से बिजनेस का आइडिया आया था
ब्रांड को तैयार करने में 18 महीने लगे
सचिन ने लॉन्च पर कहा, 'आज हमने 'टेन एक्स यू' ब्रांड लॉन्च किया, मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं।' उन्होंने बताया कि इस ब्रांड को तैयार करने में करीब 18 महीने लगे। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर के एक्सपीरियंस को इसमें डाला है।
सचिन ने कहा, 'मैंने अपने करियर में जो कमी महसूस की, उसे हमने इस ब्रांड में पूरा करने की कोशिश की है। क्रिकेट शूज के साथ-साथ कई ऐसे प्रोडक्ट्स बनाए हैं, जो आम लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एथलीट होने की जरूरत नहीं है। मेरा मकसद है कि हमारा देश खेलों से प्यार करने वाले देश से खेलने वाला देश बने। ये बहुत जरूरी है।'
'टेन एक्स यू' क्यों शुरू किया?
सचिन को इस ब्रांड की शुरुआत का आइडिया 2000 में उन्हें लगी एक चोट से आया। उस समय उनके पैर में चोट लगी थी, जिसका इलाज इंजेक्शन से भी नहीं हो पाया था। तब पोडियाट्रिस्ट्स (पैरों के विशेषज्ञ) ने उन्हें सही इनसोल्स (जूतों के अंदर का सपोर्ट) इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।
यहीं से सचिन को सही स्पोर्ट्स शूज की अहमियत समझ आई। सचिन इस ब्रांड के को-फाउंडर और 'चीफ इंस्पिरेशन ऑफिसर' भी हैं। कंपनी का कहना है कि 'टेन एक्स यू' न सिर्फ प्रोफेशनल एथलीट्स के लिए, बल्कि हर उस शख्स के लिए है, जो खेल और फिटनेस को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहता है।