क्या एजबेस्टन में भारत को पहली जीत दिला पाएंगे गिल
भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 0-1 से पिछड़ रहा है। टीम को लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया था। अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज में वापसी करने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना होगा। यह मुकाबला 2 जून से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा।
इस स्टोरी में 143 साल पुराने इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत का रिकॉर्ड जानेंगे। साथ ही यहां भारत के टॉप स्कोरर और टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट भी देखेंगे हैं। सबसे पहले इस मैदान के बारे में जानिए...
58 साल में टेस्ट नहीं जीता, 39 साल पहले ड्रॉ खेला था भारतीय टीम ने एजबेस्टन मैदान पर पहला मैच 58 साल पहले 1967 में खेला था। 13 जुलाई से 15 जुलाई तक खेले इस गए मुकाबले में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 132 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। तब से अब तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले, लेकिन किसी भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई।
भारतीय टीम ने यहां 39 साल पहले 1986 को एक ड्रॉ मैच खेला था। 3 से 8 जुलाई तक चले इस मुकाबले में मोहिंदर अमरनाथ (79 रन), मोहम्मद अजहर (64 रन) और सुनील गावस्कर (54 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर मैच ड्रॉ कराया था। इस मैच की कप्तानी कपिल देव कर रहे थे।
भारतीय के टॉप प्लेयर्स
कोहली टॉप स्कोरर, चेतन शर्मा को सबसे ज्यादा विकेट वर्तमान भारतीय टीम में ऋषभ पंत इकलौते खिलाड़ी हैं, जो एजबेस्टन मैदान पर भारत के टॉप प्लेयर्स की सूची में शामिल हैं। यहां के टॉप स्कोरर्स की सूची में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 4 पारियों में 57.75 के एवरेज से 231 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
5 प्लेयर्स की इस सूची में सुनील गावस्कर, ऋषभ पंत, सचिन तेंदुलकर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे नाम हैं। टॉप 5 विकेट टेकर्स में शामिल कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। यहां चेतन शर्मा ने 10 विकेट झटके हैं। इस सूची में ईएएस प्रसन्ना, आर अश्विन, कपिल देव और ईशांत शर्मा के नाम हैं।
3. रोचक फैक्ट
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज किया इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा रन चेज इसी मैदान पर किया था। 3 साल पहले 2022 में खेले गए इस मैच में भारत ने 378 रन का विशाल टारगेट सेट किया था। जिसे इंग्लैंड ने 3 सेशन में हासिल कर लिया था। टीम ने चौथे दिन लंच के बाद दूसरी पारी में खेलना शुरू किया और 5वें दिन लंच से पहले जीत हासिल कर ली थी। 2 पॉइंट्स मैच का हाल...
- पंत-जडेजा ने शतकीय पारियां खेलीं 1 से 5 जुलाई तक चले इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहली पारी में ऋषभ पंत (146 रन) और रवींद्र जडेजा (104 रन) की शतकीय पारियों के दम पर 416 रन बनाए। इंग्लिश टीम पहली पारी में 284 रन पर ऑलआउट हो गई। यहां भारत को पहली पारी में 132 रन की बढ़त मिली।
- रूट-बेयरस्टो की साझेदारी ने छीनी थी जीत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 245 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 378 रन का मुश्किल टारगेट दिया। इंग्लैंड ने जो रूट (142* रन) और जॉनी बेयरस्टो (114* रन) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 269 रन की साझेदारी करके भारत से जीत छीन ली। इस मैच की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे थे।
मैच एक्सपीरियंस
8 प्लेयर्स के पास यहां खेलने का अनुभव, 11 खिलाड़ी नए भारतीय टीम के 8 प्लेयर्स के पास यहां खेलने का अनुभव है। इनमें कप्तान शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा औरर शार्दूल ठाकुर के नाम हैं। 11 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्होंने इस मैदान पर मैच नहीं खेला है।
भारत-इंग्लैंड मैच की खबर भी पढ़िए...
भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार गई है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में 20 से 24 जून के बीच खेले गए मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रन बनाने थे, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन डकेट ने 149 और जैक क्रॉली ने 65 रन की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। भारत से शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट।