टीम इंडिया का 2-0 से क्लीन स्वीप:दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया; कप्तान गिल ने पहली टेस्ट सीरीज जीती
भारत WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर
वेस्टइंडीज से जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 सीजन की पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर कायम है। टीम की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। इस सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के पास 55.56% पॉइंट हैं। टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले हारे हैं। एक मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जोन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।
केएल राहुल ने चौका लगाकर जिताया
केएल राहुल ने 36वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। वे 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीता। इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
दूसरे दिन शुभमन का शतक
दूसरे दिन टीम इंडिया ने 318/4 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया। दिन के दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए। उन्होंने 175 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल 129 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने करियर की 10वीं सेंचुरी जमाई। टीम ने 518 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की।
साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिए। एक विकेट कप्तान रोस्टन चेज को मिला। एक बैटर रन आउट हुआ
पहले दिन यशस्वी की सेंचुरी
दिल्ली टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली। अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार को स्टंप्स तक टीम ने महज 2 विकेट खोकर 318 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। जबकि केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए।
