सेंसेक्स 450 अंक चढ़कर 82,450 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी में भी 150 अंक की बढ़त; IT, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में तेजी
14 अक्टूबर को FII ने 2,333 करोड़ के शेयर्स खरीदे
- 14 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,508.53 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,661.13 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹1,961.67 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 17,791.56 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
कल 300 अंक गिरा था बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 14 अक्टूबर को सेंसेक्स 297 अंक गिरकर 82,030 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 25,146 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर्स गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस और BEL सहित कुल 10 शेयर्स नीचे बंद हुए। NSE के सभी सेक्टर में गिरावट रही। मीडिया, मेटल, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे ज्यादा गिरे।
