Loading...

पाकिस्तान के नए हमलों में 15 अफगान नागरिकों की मौत, 80 से अधिक महिलाएं- बच्चे घायल

पाकिस्तान और तालिबान के बीच सीमा पर जंग रुकी नहीं है बल्कि और भयंकर रूप लेती जा रही है. खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में दोनों देशों की सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और अफगान तालिबान के बीच मंगलवार की रात एक बार फिर भयानक गोलीबारी हुई है. 15 अफगान नागरिकों के मरने की पुष्टि हुई है. अगर बात करें इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की तो यहां भी गोलीबारी देखने को मिली है. इजरायल ने दावा किया है कि गाजा में कुछ संदिग्ध इजरायली सेना की ओर बढ़ रहे थे जिनपर गोली चलाई गई. इसमें 6 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. वहीं हमास गाजा के बर्बाद शहरों पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है, कथित रूप से इजरायल का साथ देने वाले लोगों को वह मौत के घाट उतार रहा है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं इस साल पहले के अनुमान से थोड़ी ज़्यादा बढ़ेंगी क्योंकि ट्रंप प्रशासन के टैरिफ अब तक उम्मीद से कम विनाशकारी साबित हुए हैं. हालांकि, एजेंसी ने यह भी कहा कि अत्यधिक शुल्क अभी भी जोखिम पैदा करते हैं.