Loading...

PM मोदी इस बार कहां मनाएंगे दिवाली, 11 सालों में सियाचिन से कच्छ, जैसलमेर तक जवानों के बीच मनाते हैं त्योहार

2023 : हिमाचल के लेपचा में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2023 में 31 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के लेपचा में दिवाली मना रहे थे. उन्होंने जवानों के बीच दीप जलाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर रोशनी का ये त्योहार मनाया था.

2023 : कारगिल में PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2022 में दीपावली लद्दाख की बर्फीली चोटियों वाले इलाके कारगिल में मनाया था. उन्होंने 1999 कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिवार से दूर सैनिकों की देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर देने के जज्बे को दिल खोलकर सराहा था.

2021 :नौशेरा शेक्टर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2021 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में रोशनी का ये त्योहार मनाया था. उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और दीप प्रज्जवलित कर रोशनी का पर्व मनाया.

2020 : जैसलमेर में पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 2020 में राजस्थान के जैसलमेर जिले में सेना के जवानों के बीच पहुंचे थे. उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट पर सैनिकों के साथ दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया.

2019: राजौरी में एलओसी पर पहुंचे
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में नियंत्रण रेखा पर मोर्चा संभाले जवानों के बीच दिवाली का त्योहार मनाया. पाकिस्तान से तनाव के बीच उन्होंने जवानों का जोश बढ़ाया.

2018 : उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर पहुंचे
चीन बॉर्डर पर हर्षिल गांव पहुंचे. उन्होंने सुरक्षाबल और आईटीबीपी जवानों के बीच दीपावली मनाई और कहा कि देश किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है.

2017: गुरेज सेक्टर में सेलिब्रेशन
प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 की दीपावली को जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में रोशनी का ये त्योहार मनाया था. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया था.

2016 :लाहौल स्फीति में पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में हिमाचल प्रदेश से लगे चीन बॉर्डर पर दिवाली मनाई थी. वो लाहौल स्फीति में आईटीबीपी जवानों के बीच पहुंचे. उन्होंने घर परिवार से दूर जवानों के बीच जाकर ये संदेश दिया कि पूरा देश उनके साथ था.

2015 :लाहौल स्फीति में पीएम
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में दीपावली पंजाब में मनाई थी. उन्होंने अमृतसर के नजदीक पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात जवानों के बीच ये त्योहार मनाया था.

2015: सियाचिन पहुंचे थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने बर्फीली चोटियों वाले सियाचिन इलाके में जवानों के बीच दिवाली मनाई थी. सियाचिन में तापमान -30 से -40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. वो दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र कहा जाता है.

Image Gallery