Loading...

ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद रिटायर होंगे ‘रो-को?’ राजीव शुक्ला ने बता दी बड़ी बात

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इन अफवाहों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सीरीज के दौरान उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद होगी. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब रिटायर होना चाहते हैं. 

आपको बता दें कि रोहित और कोहली पहले ही T20I और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. वे अब सिर्फ 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित और कोहली दोनों की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी. वहीं, अब ODI टीम की भी कप्तानी शुभमन गिल सौंप दी गई है. वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्होंने इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. 

गौरतलब है कि अगले ODI वर्ल्ड कप में दो साल बाकी हैं. ऐसे में शुभमन गिल सौंपने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने शुरू होने वाली सीरीज रोहित की आखिरी सीरीज हो सकती है. 

इस बीच, रोहित और कोहली दिल्ली आ चुके हैं. दोनों 15 अक्टूबर की सुबह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला ODI रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. 

Image Gallery