'बाहुबली: द एपिक' देख चौंधिया जाएंगी आंखें, राजामौली लेकर आ रहे हैं कई सरप्राइज़
'अवतार' की मेकिंग पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे जेम्स कैमरन?
'अवतार' में नेइत्री का किरदार निभाने वालीं एक्टर ज़ोई सैल्डाना ने इस फ्रैंचाइज़ के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर से चर्चा में उन्होंने बताया कि जेम्स कैमरन 'अवतार' की मेकिंग पर डॉक्यूमेंट्री बनाने का विचार कर रहे हैं. इसमें 'अवतार' के लिए एक्टर्स की तैयारी, स्कूबा डाइविंग, सर्कस एक्ट सहित सब कुछ दिखाया जाएगा. हालांकि अब तक जेम्स कैमरन की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 20 अक्टूबर को OTT पर आएगी 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा
कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम फिल्म 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' की OTT पर रिलीज़ होने वाली है. जियो हॉटस्टार ने इसी महीने फिल्म का डिजिटल रिलीज़ तो कन्फर्म कर दिया है. मगर डेट रिवील नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को तो ये 20 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी. डॉमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
# अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज़
अजय देवगन स्टारर 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर देख कर लग रहा है कि फिल्म में ह्यूमर ड्रामा और अफ़रा-तफ़री भरपूर है. अजय देवगन और आर माधवन के बीच मजेदार तकरार देखने को मिलेगी. रकुलप्रीत सिंह इसमें फीमेल लीड हैं. आर माधवन ने फिल्म में रकुलप्रीत सिंह के पिता का किरदार निभाया है. अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज़ होगी.
# पूरी हुई अनिल कपूर की फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग
अनिल कपूर की फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग पूरी हो गई है. अनिल कपूर ने फिल्म का एक बिहाइंड द सीन फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा, "ग़ौर से सुनो, सूबेदार बोल रहे हैं". तस्वीर में अनिल के साथ सौरभ शुक्ला भी नज़र आ रहे हैं. फोटो डबिंग के दौरान क्लिक किया गया है. ये फिल्म रिटायर्ड फौजी अर्जुन सिंह की कहानी है. फौज से रिटायर होने के बाद सिविलियंस की दुनिया में उसे क्या सहना पड़ता है, यही स्टोरी का प्लॉट है. इसे सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है.
# 24 अक्टूबर को OTT पर आएगी सिद्धार्थ-जान्हवी की 'परम सुंदरी'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 24 अक्टूबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आएगी. तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
