Loading...

पंजाब के DIG को रिश्वत केस में जेल भेजा:CBI कोर्ट जज ने चेहरे से रुमाल हटवाया; चंडीगढ़ कोठी से ₹7 करोड़ मिले, भुल्लर बोले- जवाब दूंगा

DIG भुल्लर और कृष्नु को CBI ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया था। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा। फिर DIG ने कारोबारी और बिचौलिए को मोहाली ऑफिस बुलाया तो CBI ने साथ जाकर DIG को भी रिश्वत की रकम लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

कारोबारी को उस पर 2023 में सरहिंद थाने में दर्ज फर्जी बिल-बिल्टी के सहारे दिल्ली से माल लाकर फर्नेश में बेचने के केस में चालान पेश करने की धमकी देकर रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत उसने CBI को की थी।

इतनी बड़ी रकम 1 दिन में नहीं आई होगी: राज्यपाल

DIG भुल्लर के केस में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इस स्तर पर भी अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो यह बेहद चिंताजनक है। हमें यह दिखाई क्यों नहीं दे रहा। हमारे पास इतना बड़ा प्रशासनिक अमला है, फिर भी ऐसी स्थिति पैदा हो गई। इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। अखबारों में खबर आई है कि सात करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। यह रकम एक दिन में तो इकट्ठी नहीं हुई होगी। इतना बड़ा पुलिस अफसर और इतना बड़ा विभाग होने के बावजूद, बाहर की एजेंसी को आकर कार्रवाई करनी पड़ी। भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कहना आसान है। लेकिन इसे जमीन पर उतारना बहुत मुश्किल है।

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने जिस एफआईआर के मामले में स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से रिश्वत ली, दैनिक भास्कर ऐप ने उसकी एक्सक्लूसिव कॉपी निकलवाई है। इसमें खुलासा हुआ है कि बत्ता पर नवंबर 2023 में फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद थाने में केस दर्ज हुआ था।

बत्ता पर आरोप था कि वह दिल्ली से जाली बिल और बिल्टियों के जरिए माल लाकर मंडी गोबिंदगढ़ की फर्नेसों में बेचता था। इस तरीके से वह टैक्स चोरी करता था

Image Gallery