लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलने लगी बोगियां
ट्रेन में आग लगते ही यात्रियों में मची अफरातफरी
ट्रेन में आग लगने की घटना सुबह 7 बजे की है. सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया. आग में एक महिला के झुलसने की भी खबर है. यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन ने सुबह 7.30 बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था. इसी दौरान एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखा. उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी. धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगी तो अफरातफरी मच गई.
कई यात्री चोटिल, कई का सामान बोगी में ही छूटा
आग की सूचना मिलते ही रेलवे, फायर बिग्रेड और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. वहां मची अफरातफरी के बीच यात्री बोगी से उतरने लगे. इस दौरान कई यात्री चोटिल भी हो गए. हड़बड़ी में कुछ लोगों का सामान भी बोगी में ही छूट गया. बोगी नंबर 19 में आग देखते ही आसपास की बोगियों के यात्री भी डर की वजह से नीचे उतरने लगे. इस दौरान ट्रेन में सवार टीटीई और ट्रेन के पायलट भी मौके पर पहुच गए. उन्होंने घटना की सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल को दी.
आग लगते ही दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किए गए यात्री
घटना का पता चलते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों को दूसरे डिब्बों में शिफ्ट किया और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी. गनीमत यह रही कि घटना में कोई बहुत ज्यादा हताहत नहीं हुआ.
