Loading...

धनतेरस आज: क्या है सोने का भाव, दिल्ली से लेकर यूपी तक सोने की कीमतों में उछाल, चांदी लुढ़की

दिवाली तक सोने चांदी का दाम
सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि दिवाली धनतेरस के दौरान ज्यादा बिक्री की उम्मीद में ज्वेलर्स ने जमकर खरीदारी की है और ग्राहकों की मांग भी बढ़ने की उम्मीद से सोना लगातार चढ़ रहा है. शनिवार को धनतेरस के दिन भी यही रुख रहने की संभावना है. दिवाली तक सोने और चांदी में यही ट्रेंड दिख रहा है. धनतेरस के त्योहार पर कीमती धातुओं की खरीदने को शुभ माना जाता है. त्योहार और शादी ब्याह के सीजन के अलावा निवेशक और भारतीय रिजर्व बैंक समेत दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की खरीद से भी पीली धातु में तेजी लगातार कायम है.

डेढ़ लाख रुपये तक जाएगा सोना!
बुलियन एक्सपर्ट ने कहा, सोने की तगड़ी डिमांड के कारण कीमतें बढ़ने की संभावना बनी है. अक्टूबर के आखिरी तक ये डेढ़ लाख रुपये के आसपास भी पहुंच सकता है. अमेरिका में शटडाउन से डॉलर की स्थिति लगातार कमजोर बनी हुई है. यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे कारणों से निवेशक और केंद्रीय बैंक सोने की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में असमंजस और ब्याज दरों में और कमी जैसी वजहों से निवेशकों का झुकाव सोने पर बना है. ऐसी अनिश्चितता के माहौल में सोना की ये तेज रफ्तार कायम रहने के आसार हैं.

चांदी के दाम में गिरावट आई
बहरहाल, चांदी गिरावट के साथ 7000 रुपये टूटी है और 1 लाख 77 हजार रुपये प्रति किलो पर आ गई. ऐसे में चांदी के गणेश-लक्ष्मी, चांदी का सिक्का या चांदी के बर्तन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए थोड़ी खुशखबरी है.

दिल्ली में सोने का भाव

24 कैरेट- 132930

22 कैरेट - 121860

मुंबई में सोने का भाव

24 कैरेट- 132780

22 कैरेट - 121710

कोलकाता में सोने का भाव

24 कैरेट- 132780

22 कैरेट - 121710

लखनऊ में सोने का भाव

24 कैरेट- 132930

22 कैरेट - 121860

नोएडा में सोने का भाव

24 कैरेट- 132930

22 कैरेट - 121860

 

Image Gallery