Loading...

जितनी देर में 2 रोटी नहीं बनती, उतनी देर में फ्रांस के 4 चोरों ने 8 बेशकीमती गहने कैसे चुरा लिए?

दुनिया के सबसे फेमस म्यूजियम में ही सेंध

दिन रविवार का था और चोरों के निशाने पर दुनिया का सबसे फेमस संग्रहालय या म्यूजिम था. इस म्यूजियम का नाम लूव्र है. केवल 4 मिनट के अंदर चोर एक ट्रंप पर लगे बास्केट लिफ्ट की मदद से म्यूजियम की पहली मंजिल तक जाते हैं, एक खिड़की तोड़कर अंदर घुसते हैं, बक्सा तोड़ते हैं और बेशकीमती गहने लेकर भाग निकलते हैं. फ्रांस के संस्कृति मंत्री रचिदा दाती ने इसे एक पेशेवर "चार मिनट का ऑपरेशन" बताया है.

यह सब कुछ दिन दहाड़े हुआ. म्यूजिम खुलने के लगभग 30 मिनट बाद ही दिन के उजाले में चोरी हुई. चोरी जब हो रही थी तो म्यूजियम घूमने आए लोग पहले से अंदर थे. इसी म्यूजियम में दुनिया की सबसे फेमस पेंटिंग- मोनालिसा रखी हुई है. कमाल की बात है कि 1911 में इसी म्यूजियम से खुद मोनालिसा चोरी हो रखी है. जहां चोरों ने चोरी को अंजाम दिया, वह सेक्शन मोनालिसा की पेंटिंग से केवल 250 मीटर की दूरी पर है.

यहां से कुल 8 ज्वेलरी चोरी हुए हैं. फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि इसमें से एक ज्वेलरी, नेपोलियन III की पत्नी, महारानी यूजनी का पन्ना-जड़ित शाही मुकुट, जिसमें 1,300 से अधिक हीरे थे, बाद में म्यूजियम के बाहर पाया गया. कथित तौर पर यह टूटा हुआ बरामद किया गया है.

Image Gallery