Loading...

मंधाना ने मिताली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, महारिकॉर्ड के लिए दुनिया अब बेट्स के बाद उनका नाम रखेगी याद

स्मृति मंधाना ने हासिल की खास उपलब्धि

मैच के दौरान महिला स्टार बल्लेबाज ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह वनडे फॉर्मेट में घरेलू जमीं पर सबसे ज्यादा बार 50+ की पारी खेलने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि देश की पूर्व कप्तान मिताली राज के साथ-साथ इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा है. मिताली और एडवर्ड्स ने घरेलू जमीं पर शिरकत करते हुए वनडे फॉर्मेट में क्रमशः 22-22 बार 50+ की पारी खेली थी, जबकि बीते कल इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ मंधाना ने घरेलू जमीं पर वनडे करियर की 23वीं बार 50+ की पारी खेली.

सूजी बेट्स के नाम दर्ज है घरेलू जमीं पर सबसे ज्यादा 50+ पारी खेलने की रिकॉर्ड

घरेलू जमीं पर वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक बार 50+ पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स के नाम दर्ज है. जिन्होंने 28 बार घरेलू जमीं पर वनडे फॉर्मेट में 50+ पारी की पारी खेली है. मंधाना की उम्र फिलहाल 29 साल है. अगर वह ऐसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करती रहीं तो एक दिन सूजी बेट्स को भी पीछे छोड़ देगी.

घरेलू मैदान पर वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50+ की पारी खेलने वाली महिला खिलाड़ी

28 - सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)

23 - स्मृति मंधाना (भारत)

22 - चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)

22 - मिताली राज (भारत)

Image Gallery