Loading...

आज शेयर बाजार खुला है या बंद? कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग? दूर करें हर कंफ्यूजन

आज मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?

BSE और NSE दोनों ने पहले से ही साफ कर दिया था कि 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जो कि एक घंटे का छोटा लेकिन बहुत ही खास ट्रेडिंग सेशन होता है.

इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी.इससे पहले 1:30 बजे से 1:45 बजे तक प्री-ओपनिंग सेशन होगा, जिसमें ट्रेडिंग की तैयारी होती है.

क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग और ये क्यों  है खास?

मुहूर्त ट्रेडिंग शेयर बाजार की एक बहुत पुरानी परंपरा है, जो हर साल दिवाली के दिन की जाती है. इस दिन हिंदू नववर्ष (इस साल विक्रम संवत 2082) की शुरुआत होती है और इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए देश भर के छोटे-बड़े निवेशक इस दिन निवेश करके एक शुभ शुरुआत करते हैं.

इस समय के दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी, कमोडिटी और अन्य सेगमेंट में ट्रेडिंग की जा सकती है. यही वजह है कि चाहे बाजार बंद हो, फिर भी आज ट्रेडिंग का उत्सव बना रहता है.

22 अक्टूबर को भी शेयर बाजार रहेगा बंद

दिवाली के अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को बलिप्रतिपदा की छुट्टी होती है. यह त्योहार खास तौर पर महाराष्ट्र और कर्नाटक में मनाया जाता है और इस दिन भी बाजार बंद रहेगा. यानी मुहूर्त ट्रेडिंग को छोड़कर इस हफ्ते ट्रेडिंग में दो दिन 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर का ब्रेक रहेगा.

दिवाली के मौके पर बाजार का मूड कैसा रहा?

दिवाली से पहले, सोमवार को यानी 20 अक्टूबर को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 411 अंक चढ़कर 84,363 पर और निफ्टी 133 अंक बढ़कर 25,843 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार ने लगातार चौथे दिन तेजी दिखाई.

5 बातें, जिनका ध्यान निवेशकों को रखना चाहिए...

1. अनुशासन बनाए रखें: पोर्टफोलियो में बार-बार बड़े बदलाव न करें, इससे रिस्क बढ़ जाता है। यदि पोर्टफोलियो में बदलाव जरूरी लगे तो छोटे-छोटे बदलाव करें।

2. निवेश को ट्रैक करें: जब आप कई तरह के एसेट में निवेश करते हैं, तो हो सकता है कि सभी को रेगुलर बेसिस ट्रैक नहीं कर रहे हों। ऐसे में फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें।

3. नुकसान में न बेचें शेयर: उतार चढ़ाव शेयर बाजार का स्वभाव है, इसलिए गिरावट से घबराना नहीं चाहिए। ​​​​कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है तो ​​​लॉन्ग टर्म में मार्केट रिकवर हो जाता है।

4. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन:अस्थिर मार्केट में वैल्यू स्टेबल रखने का बेस्ट तरीका है डाइवर्सिटी। मतलब, गोल्स के हिसाब से पैसे को अलग-अलग चीजों (जैसे शेयर, गोल्ड) में बांट दो।

5. स्टॉक बास्केट बनाएं: शेयरों का ग्रुप बनाकर उनमें पैसे लगाने से रिस्क कम हो जात है। जैसे, 5 शेयरों में 25 हजार रुपए लगाने हैं तो हर शेयर में 5-5 हजार रुपए लगाएं।

Image Gallery