Loading...

पाकिस्तानी PM की बधाई, कहा- शांति से रहें; श्रीनगर के लाल चौक पर दीयों से ऑपरेशन सिंदूर लिखा

देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई। श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी तक दिवाली के मौके पर लोगों ने अपने घरों, मंदिरों और ऑफिस को दीयों और लाइट से रोशन किया। गणेश और लक्ष्मी पूजन के बाद लोगों ने पटाखे जलाए।

कोलकाता के पंडालों में काली पूजा करके दिवाली मनाई गई। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात जवानों ने बॉर्डर के तारों पर मोमबत्ती सजाई। वहीं, श्रीनगर के लाल चौक पर दीयों से ऑपरेशन सिंदूर लिखा गया। मुंबई में श्री समर्थ व्यायाम मंदिर के स्टूडेंट्स ने मल्लखंभ पर प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दीवाली की बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर कोशिश करें कि हर व्यक्ति, चाहे किसी भी धर्म या जगह का हो, शांति से रहे और देश की तरक्की में हिस्सा ले सके।

दुनिया के कई देशों में बसे भारतीयों ने दिवाली का त्योहार मनाया। लंदन में श्री स्वामीनारायण मंदिर में दिवाली समारोह के दौरान आतिशबाजी हुई। वहीं, आस्ट्रेलिया के सिडनी में ओपेरा हाउस को सजाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में INS विक्रांत पर नौसैनिकों के बीच दिवाली मनाई। वे एक दिन पहले यहां पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नौसैनिकों से बातचीत की।

यहां उन्होंने करीब 40 मिनट की स्पीच दी। कहा, "हमारा विक्रांत आज आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है। INS विक्रांत ने अभी पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी। जिसका नाम ही दुश्मन का चैन छीन ले, वो INS विक्रांत है।'

Image Gallery