समस्तीपुर में PM ने दिन में मोबाइल लाइट जलवाई:पूछा- इतनी रोशनी में भी लालटेन यानी लालू की जरूरत है क्या; एकदम नहीं है
PM ने कहा, 'ये हमारी सरकार है जिसने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया और इसे इतना सस्ता कर दिया है। दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपए में आता है. लेकिन इस चाय वाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होने दिया। सस्ते इंटरनेट का फायदा सबसे ज्यादा नौजवानों ने उठाया है।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।
मैंने अपनी आधी जिंदगी गुजरात में खपा दी। आप जितनी संख्या में आए हैं, इससे आधी भीड़ भी मैं वहां नहीं जुटा पाता हूं। त्योहारों के बीच आप आए, मैं आपको नमन करता हूं।' PM ने मंच से नारा दिया- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार।
PM ने कहा, 'RJD और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है। हजारों करोड़ के घोटालों में ये जमानत पर चल रहे हैं। चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी कर रहे हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान कभी नहीं सहेंगे।'
PM मोदी की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, LJPR के चीफ चिराग पासवान, हम के मुखिया जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मौजूद हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री बेगूसराय में NDA कैंडिडेट्स के लिए सभा करेंगे।
RJD-कांग्रेस ने बिहार से बदला लिया
PM ने कहा, आपका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इस बार बिहार अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।
2005 में अक्टूबर का महीना ही था जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी। बिहार की परेशानी बढ़ाने में उन्होंने कोई कभी नहीं छोड़ी थी। राजद वाले आपसे बदला ले रहे थे कि आपने नीतीश कुमार की सरकार क्यों बनाई।
राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर आपने नीतीश जी की बात मानी, कोई प्रोजेक्ट दिया तो हम गठबंधन तोड़ देंगे।
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले वे समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे हैं। PM ने यहां भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात की। PM के लिए कर्पूरी ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था। यहां उन्होंने कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
JDU के गढ़ के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत
PM मोदी ने अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत JDU गढ़ से की है। समस्तीपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 7 कैंडिडेट्स JDU से, 2 BJP और एक LJPR से है।
