इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़:युवक ने गलत तरीके से छुआ, पकड़ा गया; आज साउथ अफ्रीका से मैच
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी अकील की पहचान सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा, कनाड़िया थाने की टीम गठित की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
आरोपी की पहचान हुई और शुक्रवार शाम को पुलिस ने खजराना निवासी अकील को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अकील पर पहले से भी आपराधिक केस दर्ज हैं। वह आजाद नगर में रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है।
होटल से मैदान के रूट पर सुरक्षा बढ़ाई गई इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। होटल से मैदान तक आने-जाने के रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए इंटेलिजेंस विंग को फटकार भी लगाई है।
खिलाड़ियों ने सुरक्षा अधिकारी को संदेश भेजा था महिला खिलाड़ियों ने टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को संदेश भेजा था। यह संदेश इमरजेंसी के लिए होता है। यह तब दिया जाता है जब कोई पीछा कर रहा है या पकड़ने की कोशिश कर रहा हो।
डैनी सिमंस संदेश पढ़ ही रहे थे कि एक महिला क्रिकेटर का फोन आ गया, जिसने उन्हें पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 30 साल है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने युवक की बाइक का नंबर नोट किया है।
एडीसीपी बोले- प्रोटोकॉल में कहां कमी रही, जांच कर रहे एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आस्ट्रेलियन टीम के सुरक्षा अधिकारी की ओर से शिकायत आई थी कि उनके दो प्लेयर के साथ गलत व्यवहार हुआ है। इस पर केस दर्ज किया है। आरोपी को आईडेंटिफाई कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से खजराना का है। उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। हायर अथॉरिटी के साथ मीटिंग कर प्रोटोकॉल सेट किए गए थे। उसमें कहां कमी हुई है, उसका एग्जामिन किया जा रहा है।इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज (25 अक्टूबर) को विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में 6 मैचों के बाद 11 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
