झूठा निकला दिल्ली एसिड अटैक का मामला:छात्रा के पिता ने 3 युवकों को फंसाने के लिए साजिश रची; खुद रेप का आरोपी है
छात्रा ने कहा था- अटैक में मेरे हाथ झुलसे थे
छात्रा ने कहा था....
मैं मुकंदपुर की रहने वाली हूं। जब कॉलेज जा रही थी तब जितेंद्र अपने दो साथी ईशान और अरमान के साथ बाइक से आया था। ईशान ने अरमान को एक बोतल दी और उसने तेजाब फेंका। मैंने उसने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन मेरे दोनों हाथ झुलस गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं, छात्रा के भाई ने कहा था कि जितेंद्र बहन का पीछा किया करता था। कुछ समय पहले भी बहन की जितेंद्र से बहस हुई थी।
पुलिस की जांच में क्या आया सामने...
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। जहां घटना होने का दावा किया गया था वहां के CCTV जांच थे, लेकिन बाइक सवार तीनों युवक कहीं नजर नहीं आए थे।
जांच में यह भी पता चला था कि जिस वक्त की घटना बताई गई थी, उस दौरान जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ करोलबाग इलाके में मौजूद था। उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल, CCTV फुटेज भी निकाली गई, जिसमें इसकी पुष्टि हुई।
जिस बाइक से तीनों के भागने की बात कही गई थी, वह भी करोलबाग में मिली। तीनों युवक साथ में कहीं भी नजर नहीं आए। साथ ही घटनास्थल पर तेजाब का कोई भी निशान, बोतल या कांच नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि लड़की अपने भाई के साथ स्कूटर से अशोक विहार तक आई थी, वहां से ई-रिक्शा लिया और कॉलेज के मेनगेट से करीब 300 मीटर पहले उतर गई।
पुलिस ने जांच में पाया कि इतनी दूरी क्यों तय की, इसका कारण भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, लड़की के बैग पर भी तेजाब के निशान नहीं मिले हैं। बैग जब्त किया गया है, जिसमें एक कुर्ती थी।
ईशान और अरमान की लोकेशन आगरा में मिली
पुलिस ने ये भी बताया कि जांच में ईशान और अरमान की लोकेशन आगरा की मिली थी। उनकी मां ने इसकी पुष्टि की है। वे सभी जल्द ही दिल्ली आ रहे हैं।
युवकों की मां शबनम ने बताया कि अकील खान और हमारे बीच मंगोलपुरी की एक प्रॉपर्टी को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते अकील ने उन पर साल 2018 में एसिड अटैक किया था।
