Loading...

बलूचिस्तान में बिगड़े हालात, आतंकियों ने सरकारी इमारतों में लगाई आग; पुलिस अधिकारी को उतारा मौत के घाट

मोटरसाइकिलों से पहुंचे थे आतंकी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मजूर रहमान ने बताया कि करीब 50 हथियारबंद लोग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कच्ची जिले के भाग में पहुंचे और सबसे पहले लेवी पिकअप ट्रक, थाने और लेवी स्टेशन पर हमला किया। लेवी प्रांतीय अर्धसैनिक बल हैं। हथियारबंद लोगों ने लेवी कर्मियों को बंधक बना लिया और थाने पर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि, इलाके में तैनात पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ हुई। 

कैदियों को छुड़ाने आए थे आतंकी

एसएसपी ने बताया कि भाग थाना प्रभारी लुटाफ खोसा की मौत हो गई जबकि 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हथियारबंद ये लोग जेल में बंद छह कैदियों को छुड़ाने आए थे और अन्य सरकारी इमारतों में आग लगाने के बाद उन्हें अपने साथ ले गए। एसएसपी ने बताया कि थाना पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और एक बैंक की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

केच जिले के उपायुक्त को बनाया गया निशाना

बता दें कि, आतंकवादियों ने इससे पहले सोमवार को केच जिले के उपायुक्त के काफिले पर सड़क किनारे बम लगाकर हमला किया था। हालांकि, इस हमले में अधिकारी बाल-बाल बच गए, लेकिन इस विस्फोट में 9 सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक घायल हो गए हैं

Image Gallery