Loading...

बारिश ने फेरा पहले टी-20 मैच पर पानी, बेकार गई गिल और सूर्या की पारी

शुभमन और सूर्यकुमार के बीच हुई 62 रन की साझेदारी

वनडे सीरीज में 1-2 से हारने के बाद टीम इंडिया इस टी-20 सीरीज में खेलने के लिए उतरी थी। हाल के दिनों में टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए फैंस को यहां भी टीम से एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। इस मैच में भारतीय टीम को शुरुआत भी कुछ इसी अंदाज में मिली। पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 35 रन जोड़े। अभिषेक हमेशा की तरह इस मैच में जबरदस्त लय में नजर आए। ऐसा लग रहा था कि वह यहां भी बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह 19 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक के आउट होने के बाद शुभमन और सूर्या ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप हुई।

सिर्फ नाथन एलिस को मिला विकेट

अगर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो वहां नाथन एलिस एकलौते ऐसे बॉलर रहे जिनको विकेट मिला। उन्होंने 1.4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उनके अलावा जोश हेजलुवड, जेवियर बार्टलेट, मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू कुहनेमैन ने भी बॉलिंग की, लेकिन इन गेंदबाजों में से किसी को भी विकेट नहीं मिला। आपको बता दें कि 9.4 ओवर के खेल के दौरान दो बार बारिश ने खलल डाला। जिस वजह से ये मैच 18-18 ओवर का हो गया था। लेकिन अंत में ये मुकाबला रद्द हो गया।

Image Gallery