Loading...

IPL 2026 से पहले बहुत बड़ा बदलाव, इस टीम ने बदल दिया अपना हेड कोच

अभिषेक नायर बने केके​आर के हेड कोच

अभिषेक नायर आईपीएल टीम केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के नए हेड कोच होंगे। इससे पहले टीम में ये जिम्मेदारी चंद्रकांत पडित निभा रहे थे। हालांकि एक तरह से अभिषेक नायर की केकेआर में ये वापसी हुई है। इससे पहले वे इसी टीम के असिस्टेंट कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। इससे पहले अभिषेक नायर महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के भी हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। 

पिछले साल खराब रहा था टीम का प्रदर्शन

इस बीच क्रिकइन्फो की एक खबर से पता चला है कि तीन साल तक टीम के साथ रहे चंद्रकांत पंडित अब टीम से अलग हो गए हैं। पंडित के कार्यकाल के दौरान ही साल 2024 में केकेआर ने आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया था। टीम ने करीब दस साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि पिछला सीजन टीम के लिए काफी खराब गया। जब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी। 

टीम इंडिया को भी कोचिंग दे चुके हैं नायर

भारतीय टीम के​ लिए तीन वनडे मुकाबले खेलने वाले अभिषेक नायर इससे पहले भी कई टीमों को कोचिंग देने का काम कर चुके हैं। वे इससे पहले भी कोलकाता की टीम के साथ किसी ना किसी रूप में जुड़े रह चुके हैं। बीच में वे टीम इंडिया के भी हेड कोच रहे, लेकिन बीच में ही उन्हें वहां से जाना पड़ा। अब अभिषेक नायर केकेआर की टीम को नए सिरे से तैयार करने का काम करेंगे। 

अगले महीने होगा आईपीएल का रिटेंशन

अगले महीने यानी नवंबर में ही साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है और किसे जाने दिया है। ऐसे में आने वाले दिन काफी रोचक होंगे। अपनी नियुक्ति के ठीक बाद अभिषेक को तय करना होगा कि वे कौन से खिलाड़ी होंगे, जिन्हें वे अपने साथ रखना चाहते हैं। 

Image Gallery