थोड़ी देर में NDA का घोषणापत्र जारी होगा:एक करोड़ रोजगार और 10 रुपए में भोजन देने का हो सकता है वादा
उद्योग पर रहेगा फोकस
- IT पार्क, इकोनॉमिक जोन बनेंगे।
- उड़ीसा, कर्नाटक और गुजरात की तर्ज पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमी कंडक्टर का निर्माण होगा।
- डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बनेगा।
- पैकेजिंग व डिजाइन यूनिट स्थापित होगी।
- छोटे उद्यमियों की पहचान कर ऋण मिलेगा।
- पर्यटक स्थल पर विभिन्न व्यंजनों का सरकारी मदद से स्टॉल खुलेंगे।
- उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और प्रभावी बनेगर।
- अंतरराज्यीय और विदेशों में काम करने वाले कामगारों को पंजीकृत किया जाएगा।
- जिले, प्रखंड में हस्तकौशल बजार लगेगा।
- स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करेंगे।
- महारत्न, नवरत्न एवं मिनी रत्न उपक्रम के सहयोग से औद्योगिक इकाइयां लगेंगी।
शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
- शिक्षकों की नियुक्ति के साथ विभिन्न जिलों में मॉडल स्कूल बनेगा।
- हर अनुमंडल में वाणिज्य, कला, कानून संकाय के कॉलेज खुलेंगे।
- शिक्षकों के वेतनमान में होने वाले अंतर को दूर किया जाएगा।
- सभी विवि का सत्र नियमित होगा।
- सिमुलतल्ला आवासीय स्कूल के तर्ज पर हर जिलों में आवासीय स्कूल बनेगा।
- प्रत्येक दो जिलों में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
