'100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं ये कांग्रेस सांसद', जानिए सीएम हिमंत शर्मा ने किस नेता पर लगाया ये बड़ा आरोप?
गोगोई को भारत में विदेशी ताकतों ने स्थापित किया- शर्मा
असम के सीएम शर्मा ने गुवाहटी में मीडिया से कहा, ‘गौरव गोगोई एक पाकिस्तानी एजेंट हैं। उन्हें हमारे देश में विदेशी ताकतों ने स्थापित किया है।’ गोगोई ने पहले दावा किया था कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोप ‘सी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म’ की तरह हैं, जो फ्लॉप होने वाली है क्योंकि असम के लोग सब कुछ समझते हैं।
गोगोई के खिलाफ सबूतों को करेंगे उजागर
हिमंत शर्मा ने कहा कि गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच पूरी होने के बाद वह गोगोई के खिलाफ सबूतों को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं सबूत साझा करने के लिए अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहा हूं, क्योंकि कुछ लोग कहेंगे कि जुबिन गर्ग के मुद्दे को भटकाया जा रहा है।’
जानिए कौन हैं गौरव गोगोई और उनकी पत्नी?
गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तारुण गोगोई के बेटे हैं। गौरव गोगोई असम की जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। गोगोई ने साल 2013 में यूनाइटेड किंगडम (UK) में जन्मी एलिजाबेथ कॉलबर्न से शादी की है। एलिजाबेथ एक ब्रिटिश मूल की सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर काम करती हैं।
