Loading...

बिहार: मोकामा में चर्चित दुलारचंद यादव की मौत कैसे हुई? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला?

रिपोर्ट के मुताबिक, दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ा फटने और सीने की कई पसलियां टूटने से हुई है। इन चोटों की वजह से उनको इंटरनल ब्लीडिंग हुई। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर विद ब्लंट इंजरी टू चेस्ट एंड हेड लिखा है। इसका मतलब है कि छाती और सिर पर जोरदार चोटों व फेफड़े फटने से उनके हृदय और सांस प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

मोकामा में गुरुवार को दुलारचंद यादव की मौत हुई थी। उनके पैर में गोली भी लगी थी, जो उनके पैर के आरपार हो गई थी। उन्हें काफी चोटें भी आई थीं। दरअसल दुलारचंद यादव जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार के दौरान तारताड़ गांव के पास पहुंचे थे, यहीं हिंसा भड़की, जिस दौरान उनकी मौत हो गई।

दुलारचंद को अनंत सिंह का पुराना विरोधी माना जाता था और पुलिस ने दुलारचंद के पोते की शिकायत पर जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके भतीजों रणवीर सिंह और कर्मवीर सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। FIR में हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य धाराएं शामिल हैं। 

यहां ये बता दें कि पोस्टमॉर्टम के बाद दुलारचंद यादव के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

लेकिन ये मामला बिहार की सियासत में चर्चा में बना हुआ है। देखना ये होगा कि अब इस मामले में आगे क्या एक्शन लिया जाता है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त रह गया है। उससे पहले घटी इस घटना ने राज्य की सियासत में हड़कंप मचा दिया है।

Image Gallery