खेसारी लाल ने एक पत्नी की बात की तो भड़के पवन सिंह, बोले- "उन्होंने तो स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगी बर्बाद कीं"
क्या है पूरा मामला?
दरअसल भोजपुरी स्टार और RJD नेता खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को लेकर कहा था, "वह मेरे बड़े भाई हैं, उन्होंने हालही में कहा था, 'मैं एक पानी पे नहीं रहता' लेकिन मैं उनसे कहता हूं- 'मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं।'
खेसारी लाल के बयान पर पवन सिंह ने फिर पलटवार किया। पवन सिंह ने कहा, "मैं उनकी वास्तविकता जानता हूं। क्या मुझे कहना चाहिए कि उन्होंने उन्हें स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं? मैं ऐसी बात नहीं कहना चाहता। इसके बारे में बाद में बात करूंगा।"
छपरा से RJD के प्रत्याशी हैं खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव बिहार के छपरा से आरजेडी के प्रत्याशी हैं। पवन सिंह भी बिहार चुनाव में एनडीए के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि पवन सिंह के बयान पर खेसारी लाल क्या कहते हैं। क्योंकि एक तरह से पवन सिंह ने खेसारी पर अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा हमला किया है, जो खेसारी की छवि के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
बिहार में कब से हैं चुनाव?
बिहार राज्य में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं, चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और जोरदार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
