अनुष्का शर्मा ने रील लाइक करके मचाई हलचल, फैंस बोले- 'भाभी जी ने पूरा कंट्रोल रखा है'
फैन के वीडियो पर अनुष्का का रिएक्शन वायरल
सोशल मीडिया पर विराट के कुछ फैंस ने एक रील बनाई है, जो विराट कोहली के उस बयान पर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मेरे बुरे समय मं सिर्फ मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा ही मेरे साथ खड़ी थीं।' विराट ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सफलता का श्रेय अनुष्का को देते हुए ये बात कही थी, जिस पर ये रील तेजी से वायरल हो रहा है। विराट के इस स्टेटमेंट पर उनके कुछ फैंस ने एक फनी वीडियो बनाया है, जिस पर इमरान खान का 'बेवफा' सॉन्ग लगाया और ये देख अनुष्का भी खुद को इसे लाइक करने से नहीं रोक पाईं।
क्या है रील
रील में देखा जा सकता है कि विराट के स्टेटमेंट - 'मेरे बुरे समय मं सिर्फ मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा ही मेरे साथ खड़ी थीं।' पर एक फैन हताश होने की एक्टिंग करते हुए फूट-फूटकर रो रहा है और फिर खिड़की से कूदने की एक्टिंग करता है, वहीं दूसरा एप्पल को प्याज दिखाते हुए अपने आंसू छिपाने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर इस रील पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'जब विराट ने कहा कि उनके बुरे समय में सिर्फ अनुष्का शर्मा ने ही उनका साथ दिया।' फैंस इस वीडियो के जरिए ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि विराट के मुश्किल समय में वह भी उनके साथ थे।
अनुष्का ने लाइक की रील
जैसे ही अनुष्का तक ये रील पहुंची, उन्होंने भी इस वीडियो पर लाइक ठोक दिया और अब बस पूरे कॉमेंट बॉक्स में इसी की चर्चा है कि अनुष्का ने भी ये रील लाइक किया है। अनुष्का का लाइक देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'भाभी जी ने पूरा कंट्रोल रखा है।' एक अन्य ने लिखा- 'क्या यार अकाय के पापा।' एक और यूजर लिखता है- 'अनुष्का शर्मा ने भी लाइक किया है।' सोशल मीडिया पर ये रील खूब पसंद किया जा रहा है।
