Loading...

मुंबई: खाना नहीं लाने पर 4 टैक्सी ड्राइवरों ने अपने ही साथी की पीट-पीटकर हत्या की, मचा हड़कंप

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के साकीनाका में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के पांच लोग मुंबई में टैक्सी चलाते थे और एक ही कमरे में रहते थे। इनमें से एक, हर रोज सबके लिए खाना लाता था, लेकिन कल जावेद खान नाम का शख्स खाना नहीं लाया, जिसको लेकर जावेद खान और शबाज खान, उसके पिता और दोनों चाचा के बीच झगड़ा हो गया। 

इसी दौरान किसी एक ने कमरे में पड़ा बंबू उठाकर उसके सिर पर मारा और बाकी लोगों ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया। सिर पर चोट लगने से जावेद खान की मौत हो गई, जिसके बाद चारों टैक्सी ड्राइवर मौके से अपनी टैक्सी लेकर भाग गए।

इनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह चारों अभियुक्त रिश्तेदार हैं और एक ही गांव के हैं। बाकी तीनों अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है।

गोरेगांव में मजदूरों ने की थी युवक की पीट-पीटकर हत्या

इससे पहले मुंबई के गोरेगांव (पश्चिम) में एक निर्माणाधीन इमारत में चोरी के शक में 26 वर्षीय व्यक्ति की कुछ मजदूरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पीड़ित की मां ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।  घटना 19 अक्टूबर, 2025 की तड़के गोरेगांव (पश्चिम) के तीन डोंगरी स्थित सुभाष नगर स्थित इमारत में घटी थी।

मृतक की पहचान हर्षल परमा (26) के रूप में हुई थी। वह अपने घर से ये कहकर निकला था कि वह शराब पीने जा रहा है लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटा था, इसके बाद अगली सुबह पुलिस ने उसके घर जाकर बताया कि आपका बेटा हॉस्पिटल में है और उस पर कुछ लोगों ने हमला किया है। बाद में युवक की मौत हो गई थी।

Image Gallery