Loading...

यूपी: पिता ने डंडे से पीट-पीटकर की 18 साल की बेटी की हत्या, इस वजह से दिया घटना को अंजाम

क्या है पूरा मामला?

शाहजहांपुर में मंगलवार को पुलिस ने बताया कि नूर मुहम्मद नाम के शख्स ने कथित तौर पर अपनी बेटी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर SP राजेश द्विवेदी का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया, "रोजा थाना क्षेत्र के सूतनेरा गांव की निवासी रूबी (18) अपने किसी परिचित से अक्सर फोन पर बात करती थी। लेकिन रूबी के पिता को ये बात अच्छी नहीं लगती थी और वह इस बात को लेकर गुस्सा रहता था।"

पुलिस ने बताया, "सोमवार को पिता की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि उसने बेटी का मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया। इसी बात को लेकर पिता और बेटी के बीच मंगलवार को फिर विवाद हुआ और जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो पिता ने बेटी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी।"

पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में पिता को हिरासत में ले लिया गया है।

इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोग हैरान हैं और उनका कहना है कि आखिर कोई पिता इतना बेरहम कैसे हो सकता है। हर घर में झगड़े होते हैं लेकिन बात इस कदर बढ़ जाना कि पिता को बेटी की हत्या करनी पड़े, ये बात लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है। पिता और बेटी का रिश्ता बहुत आत्मीयता का होता है लेकिन इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। देखना ये होगा कि पिता, पुलिस की पूछताछ में और किन राज से पर्दा उठाता है। 

Image Gallery