अमेरिका में शटडाउन का असर, FAA सबसे व्यस्त मार्गों पर 10 प्रतिशत हवाई सेवाएं करेगा कम
ट्रंप ने दिखाया सख्त रुख
गौरतलब है कि, अमेरिका में जारी शटडाउन के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बड़ा बयान दिया था। ट्रंप ने कहा था कि वो सरकारी विभागों में कामकाज को दोबारा चालू करने के लिए डेमोक्रेट्स के दबाव में नहीं आएंगे। ट्रंप ने साफ कर दिया था कि वार्ता करने की उनकी कोई योजना नहीं है। ट्रंप ने सीबीएस के ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम में कहा था कि स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी में विस्तार की मांग कर रहे डेमोक्रेट अपना रास्ता भटक चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि डेमोक्रेट नेता रिपब्लिकन नेताओं के सामने अंत में झुक जाएंगे।
कब लागू हुआ शटडाउन
अमेरिका में शटडाउन (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) एक अक्टूबर को तब शुरू हुआ जब डेमोक्रटिक पार्टी के सदस्यों ने अल्पकालिक वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और मांग करते हुए कहा कि विधेयक में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए संघीय रियायत का विस्तार शामिल किया जाए। अमेरिका में सरकारी खर्चों के लिए पैसा खत्म होने के बाद संसद की ओर से एक वित्तीय पैकेज को मंजूरी दिलानी होती है। संसद की मंजूरी नहीं मिलने के बाद शटडाउन लागू किया जाता है।
