Loading...

Bihar Election First Phase Voting: बिहार रचेगा इतिहास, जानें कब हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, किसकी बनी थी सरकार

कब हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग, क्या कहता है ये पैटर्न

 

  • इस बार के चुनाव को देखते हुए और पहले चरण के मतदान को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में बता दें कि साल 2000 के बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्‍यादा वोटिंग हुई थी और लालू की राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से कुछ सीटें कम रह गईं थीं।
     
  • बिहार में 1951 से अब तक विधानसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत सिर्फ चार बार घटा है, बाद बाकी के चुनावों में  हर बार लोगों ने पहले से ज्‍यादा उत्साह दिखाया है। ऐसे में अगर इस बार के चुनाव 2025 में मतदान 65% तक पहुंचता है, तो यह न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ेगा, बल्कि पिछले सात दशकों की पूरी वोटिंग ट्रेंड लाइन को क्रॉस कर जाएगा।
     
  • बिहार में चुनाव के नतीजों को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता, कुछ प्रतिशत मतदान का इजाफा भी नतीजों को पलट सकता है। बीते कुछ सालों में यह पैटर्न पूरी तरह बदल गया है। जिन 11 चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है, उनमें से पांच बार सत्तारूढ़ दल की सरकार में वापसी हुई है, लेकिन जिन तीन बार मतदान घटा, उनमें से दो बार सत्ता पलट गई। इस तरह से ये नहीं कह सकते कि बिहार की जनता किस तरह से वोट कर रही है।  
     
  • 1950 और 60 के दशक में बिहार में मतदाता वोटिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते थे, तब सिर्फ 40 से 45 प्रतिशत वोटिंग हुआ करती थी। फिर 1970 के दशक में वोटिंग प्रतिशत 50 प्रतिशत को पार करने लगी और फिर 2000 में यह छलांग लगाकर 62 प्रतिशत तक पहुंच गई।
  • साल 2000 में पहली बार रिकॉर्ड 62.6 प्रतिशत वोट पड़े, लेकिन उससे कोई खास फायदा नहीं हुआ और राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था। साल 2010 का चुनाव बिहार के लिए टर्निंग पॉइंट था और तब से लंबे समय बाद मतदाता गांवों से निकलकर बूथ तक पहुंचने लगे और औसत वोटिंग एक झटके में पांच प्रतिशत तक बढ़ गया था। 

Image Gallery