Loading...

रूस में 19 दिन से लापता भारतीय छात्र अजीत चौधरी की मौत, बांध से बरामद किया गया शव

बांध में मिला छात्र का शव

रूस में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से परिजनों को सूचना दी गई है कि लापता छात्र अजीत चौधरी का शव एक बांध में मिला है। शव की पहचान अजीत के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने की है। रूसी सरकार से वार्ता कर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद भारत लाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। शव को भारत में लाने में 3 से 4 दिनों का समय लग सकता है।

परिवार ने पढ़ाई के लिए बेची थी थी जमीन

अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष नितिन सांगवान ने बताया कि अजीत चौधरी का शव व्हाइट नदी से सटे एक बांध में मिला है। चौधरी के कपड़े, मोबाइल फोन और जूते 19 दिन पहले नदी किनारे मिले थे। अजीत मेडिकल पढ़ाई के तीसरे साल में था। परिवार बेटे को डॉक्टर बनते देखना चाहता था। अजीत के परिवार के पास कुल 20 बीघा जमीन थी, जिनमें से उन्होंने 3 बीघा बेचकर अजीत को रूस पढ़ने के लिए भेजा था।

गांव में पसरा मातम

अजीत की मौत की खबर मिलने के बाद कफानवाड़ा गांव में मातम जैसा माहौल है। ग्रामीण और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। 19 अक्टूबर को अजीत की परिजनों से आखिरी बार मोबाइल पर बात हुई थी, जिसमें उसने अगले महीने भारत आने की बात कही थी और दीपावली की सभी को शुभकामना दी थी। अजीत के पिता ने पहले ही अनहोनी की आशंका जताई थी।

Image Gallery