Loading...

बेंगलुरु सेंट्रल जेल में कैदी कर रहे शराब और डांस पार्टी, TV-मोबाइल की भी सुविधा, जांच के घेरे में अधिकारी

दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैदी, जेल के अंदर शराब और डांस पार्टी कर रहे हैं। कुछ कैदी मोबाइल पर बात कर रहे हैं और कुछ टीवी देख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि ये सुविधाएं कैदियों को नहीं दी जा सकती हैं। ऐसे में जेल की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। 

गृह मंत्री ने बुलाई बैठक

गृह मंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर ने इस मामले के सामने आने के बाद जेल अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बता दें कि शनिवार को बेंगलुरु सेंट्रल जेल से ISIS से जुड़े संदिग्ध आतंकी जुहैद हमीद शकील मन्ना की जेल के अंदर से मोबाइल पर बात करते हुए वीडियो सामने आई थी। इसी तरह दूसरे कैदियों की भी तस्वीरें सामने आईं, जिनमें उन्हें मोबाइल पर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

जेल के अंदर शराब पीकर डांस करते हुए कुछ कैदियों का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये तस्वीरें कब की हैं। 

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

कैदियों के वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी BJP ने कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं सरकार की ओर से इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि अधिकारियों  से बैठक के बाद इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। इतना तो तय है कि जेल कर्मियों की मिलीभगत के बिना जेल के अंदर मोबाइल और शराब ले जाना संभव नहीं है।

इससे पहले भी कर्नाटक की अलग-अलग जेलों से मोबाइल फोन और ड्रग्स भी बरामद किए जा चुके हैं। कुछ समय पहले रेणुकस्वामी के मर्डर के आरोप में जेल में बंद एक्टर दर्शन की जेल के लॉन में बैठकर चाय और सिगरेट पीने की तस्वीरों के सामने आने पर भी बड़ा विवाद खड़ा हुआ था, जिसके बाद दर्शन की जेल बदल दी गई थी।

Image Gallery