Loading...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रचार का शोर थमा, दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, 14 नवंबर को नतीजों का ऐलानयादव

पहले चरण का मतदान छह नवम्बर को हुआ था, जिसमें रिकॉर्ड 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रचार के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने अभियानों को अंतिम रूप दिया।

राहुल गांधी ने 15 जनसभाएं कीं

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज और पूर्णिया जिलों में रैलियां कीं। यह इलाका मुस्लिम आबादी वाला है और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए अहम माना जाता है। गांधी ने कुल 15 जनसभाएं कीं। उन्होंने कुछ माह पहले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी, जिसमें उन्हें जनसमर्थन मिला, हालांकि ‘वोट चोरी’ के उनके आरोप चुनावी मुद्दा नहीं बन पाए।