साउथ अफ्रीका सीरीज नहीं खेल पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, टीम इंडिया को पहले ही लगा झटका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, जहां वे तीन वन डे मैचों की सीरीज का हिस्सा थे। इस दौरान वे चोटिल हो गए और उसने बाद में बड़ा रूप ले लिया। आनन फानन में श्रेयस को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज हुआ। अब खबर है कि श्रेयस अय्यर काफी हद तक ठीक हो गए हैं। लेकिन अभी उनकी मैदान पर वापसी होने की संभावना नहीं हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि मेडिकल टीम ने बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस को मैच फिट होने के लिए अभी कम से कम एक महीने का वक्त चाहिए।
बीसीसीआई नहीं करना चाहती कोई भी जल्दबाजी
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस को अभी एक महीने का वक्त लगेगा। बीसीसीआई इस मामले में कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती। ऐसे में माना जाना चाहिए कि वे साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज मिस करने वाले हैं। जानकारी मिली है कि श्रेयस का ऑक्सीजन लेवल 50 तक गिर गया था, कुछ वक्त पहले तक वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उन्हें अभी कुछ और वक्त दिया जाना चाहिए, ताकि वे पूरी तरह से रिकवरी कर सकें।
श्रेयस को सौंपी गई थी उपकप्तानी की जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में फील्डिंग करते वक्त वे चोटिल हो गए थे। इसी सीरीज से शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया था, वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। अब जब भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज होगी तो बीसीसीआई को नया उपकप्तान भी चुनना होगा।
