Loading...

Stock Market: निफ्टी सुस्त शुरुआत के साथ खुला, सेंसेक्स की 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक; आईटी शेयर बने विलेन!

सुबह 9:15 बजे तक सेंसेक्स 94.43 अंक या गिरकर 84,372.08 पर था, जबकि निफ्टी 31.80 अंक टूटकर 25,844.00 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मार्केट में सेक्टोरल ट्रेंड्स मिले-जुले रहे। मेटल सेक्टर में मजबूती दिखी, लेकिन आईटी और प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक्स ने बाजार को नीचे खींच लिया।

आईटी शेयर बने मार्केट के विलेन

आईटी इंडेक्स में 0.34% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.17% गिरा, जिससे बाजार की समग्र भावना कमजोर हुई। वहीं, निफ्टी मेटल इंडेक्स ने 0.91% की बढ़त के साथ बढ़त में सबसे आगे रहा, जबकि मीडिया इंडेक्स ने भी 0.43% की मजबूती दिखाई। ऑटो, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टरों में हल्की गिरावट देखने को मिली।

अन्य सेक्टरों में रही सुस्ती

निफ्टी बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी, इंफ्रा, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में कोई खास मूवमेंट नहीं दिखा और ये लगभग फ्लैट कारोबार करते रहे। वहीं, इंडिया VIX 3% फिसलकर 11.75 पर पहुंच गया, जो दर्शाता है कि फिलहाल बाजार में घबराहट नहीं है।

रिटेल महंगाई में गिरावट, निवेशकों में उम्मीदें

अक्टूबर महीने में देश की रिटेल महंगाई दर घटकर सिर्फ 0.25% पर आ गई, जो 2013 में इस सीरीज की शुरुआत के बाद सबसे निचला स्तर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि महंगाई में यह गिरावट RBI की दिसंबर बैठक में ब्याज दरों में एक और कटौती की उम्मीद को मजबूत करती है।

राजनीतिक अनिश्चितता से सतर्क निवेशक

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए फिलहाल कोई बड़ा ट्रिगर नहीं दिख रहा। बिहार चुनाव के एग्जिट पोल्स पहले ही बाजार में शामिल हो चुके हैं, इसलिए अब निवेशकों की नजर असली नतीजों पर है। अगर वास्तविक नतीजे एग्जिट पोल्स से अलग रहे, तो बाजार में फिर से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।